संतकबीरनगर – मेडिकल फार्मेसी की पढ़ाई के लिए युवाओं को दूर नहीं जाना होगा। क्योंकि अब ये सुविधा आपके जिले में ही उपलब्ध हो गई है। जिसका सारा श्रेय सूर्या ग्रुप ऑफ कालेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को जाता है जिनके अथक प्रयास के बाद सूर्या कालेज ऑफ फार्मेसी को डी फार्मा कोर्स की मान्यता मिली। इस कोर्स में प्रवेश लेकर के अब स्थानीय छात्र-छात्राएं अपना भविष्य संवार सकेंगे। मान्यता मिलने की खुशी में स्टाफ के साथ खुशी बांटते हुए सूर्या ग्रुप ऑफ कालेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा की दिशा में पिछड़े इस जनपद के लोगों को एक बड़ी सौगात मिली है जो भविष्य में स्वास्थ्य शिक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि मान्यता मिलने से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को अपने घर में ही मेडिकल(डी फार्मा) की पढ़ाई की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि फार्मेसी कोर्स की मान्यता हो जाने से रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र के युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना होगा। उन्होंने कहा कि संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सूर्या ग्रुप ऑफ कालेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने मान्यता मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि क्षेत्र वासियों की मांग पर हमने जो प्रयास शुरू किया था वह फलीभूत हुआ। हमारा उद्देश्य है कि क्षेत्र के अधिक से अधिक युवा मेडिकल क्षेत्र से जुड़कर सेवा का माध्यम बने। मान्यता मिलने पर उन्होंने अपने सभी स्टॉफ के साथ मिठाई खाकर और खिलाकर प्रसन्नता जाहिर की। आपको बता दें कि सत्र- 2023 -24 को लेकर 60 सीटो को लेकर आज से ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है