समाज के सजग प्रहरी होते हैं पत्रकार, इनका सम्मान जरूरी – विजय बहादुर सिंह
संतकबीरनगर – देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी (किसान मोर्चा) द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन धनघटा तहसील के धनघटा स्थित शिव मंदिर प्रांगड़ में हुआ।
जहां पर कार्यक्रम के आयोजक किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह और स्थानीय विधायक गणेश चौहान ने धनघटा तहसील के पत्रकारों को सम्मानित दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक गणेश चौहान और कार्यक्रम आयोजक विजय बहादुर सिंह ने सभी पत्रकारों को अंगवस्त्र पहनाकर तथा उन्हें डायरी, कलम और आम का पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गणेश चौहान ने मीडिया के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने में पत्रकार एक अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने सभी को पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों पर आधारित पत्रकारिता करने की अपील करते हुए कहा कि पत्रकारिता स्वच्छ, निर्भीक एवं सत्य पर आधारित होनी चाहिए। उन्होंने कहा की प्रशासन एवं पत्रकार मिलकर जनता की समस्याओं को दूर करने में अहम भूमिका भी निभाते हैं। वहीं कार्यक्रम के आयोजक भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सम्मानित कर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि आज की जरूरत है कि पत्रकार साथी मूलभूत समस्याओं को उजागर कर इसकी तरफ शासन और सरकार का ध्यान आकृष्ट करावें ।उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में निर्भीक पत्रकारिता एक बड़ी चुनौती है। उस चुनौती का सामना चंद कलमकारों द्वारा बखूबी किया जाता रहा है। कुछ लोगों द्वारा इसकी आड़ में लोगों का दोहन करने का काम किया जा रहा है। जो स्वच्छ एवं स्वस्थ पत्रकारिता के लिए कहीं से उपयुक्त नहीं है। इस पर चिंतन मनन करने की आवश्यकता है। पत्रकारों ने भी आयोजक विजय बहादुर सिंह का आभार जताते हुए कहा कि हम सबका सदैव प्रयास रहता है कि दबे कुचले, असहाय लोगों की आवाज बने ताकि कलम की ताकत से उन्हें न्याय दिलाया जा सके।