रिपोर्ट: कुलदीप मिश्र
संतकबीरनगर: शारदीय नवरात्र व दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाए जाने के लिए शनिवार को थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत पुलिस चौकी मगहर में पीस कमेटी की बैठक प्रभारी उप निरीक्षक उदय शंकर द्विवेदी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। नवरात्रि के दौरान बिजली, पानी व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की मांग उठी। अफसरों ने सभी से मिलजुलकर पर्व मनाने की अपील की।
शांति व सौहार्द के साथ नवरात्र मनाने एवं दशहरा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को पीस कमेटी की बैठक मगहर पुलिस चौकी परिसर में आयोजित बैठक में उपस्थित लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करती हुई क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर ने कहा कि सत्य की असत्य पर जीत का पर्व है दशहरा को शान्ति व सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के साथ मनायें। उन्होनें दुर्गा पूजा समितियों, आयोजकों से कहा कि जिस पंडाल में मूर्तिया रहेंगी उसमें सीसी टीवी कैमरा जरूर लगायें। तेज आवाज में डीजे साउंड न बजाये। कान फाडू़ आवाज से बच्चों बुजुर्गों को कोई परेशानी न होने पाए। उन्होंने सभी मूर्तियों के आयोजको परमिशन लेने का निर्देश दिया। नगर पंचायर मगहर के चेयरमैन प्रतिनिधि नूरुज्जमा अंसारी ने कहा कि साफसफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान जायेगा। उन्होंने विद्युत विभाग से कस्बे के विभिन्न मार्गों में नीचे लटक रहे विद्युत तारों को एसडीओ विद्युत से इसे ठीक करने के लिये कहा। कोतवाली खलीलाबाद के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने कहा कि अगर किसी को जुलूस के दौरान मुर्तिय को आगे पीछे करने को लेकर किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन, सम्भ्रांत लोगों व जिम्मेदारों की आम सहमति से मूर्तियों की नम्बरिंग की गई। जिसमें क्रमशः मुरारी गुप्ता, दिलीप गौड़, भोलू पासवान, अनिल कन्नौजिया, मनीष गुप्ता, राधे गुप्ता, मनीष वर्मा, सुरज गुप्ता की मुर्तिया जुलुस में चलेगी। इसके बाद ज़ो मूर्तिया आयेगी इनके पीछे की अनुमति से लगती जायेगी। चौकी प्रभारी उदयशंकर द्विवेदी ने कहा कि अगर किसी को किसी प्रकार की परेशानी हो तो वह बेहिचक अपनी परेशानी, शिकायतें कर सकते हैं।जिसे समय रहते ही दूर करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। चौकी इंचार्ज उदयशंकर द्विवेदी ने कहा कि सभी लोग दशहरा पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनायें। प्रदेश सरकार का निर्देश है कि ट्राली ट्रेक्टर पर मूर्ति,डीजे के अलावा कोई भी व्यक्ति, बालक,छोटे बच्चे न बैठें।अगर ऐसा करते किसी को पाया गया तो ट्रेक्टर ट्राली मालिक के विरुद्ध विधिक करवाई की जायेगी। बैठक में विशिष्ट अतिथि तहसीलदार खलीलाबाद जनार्दन मौर्य, चेयरमैन नूरुज्जमा अंसारी,अधिशाषी अधिकारी वैभव सिंह, मो.असअद, सभासद तनवीर अहमद, फैज खान फैजी, मुरारी गुप्ता, दिलीप गौड़, अनिल कन्नौजिया, मनीष गुप्ता, राधे गुप्ता, सुरज गुप्ता,अब्दुल कलाम, अहमद अली, सुहेल अनवर,आतिफ ओबैद, रविन्द्र यादव,रविन्द्र चौरसिया,एसआई जितेंद्र यादव, मिथिलेश मिश्रा,राम विनय यादव,आनन्द दूबे, अशोक सिंह, आदित्य यादव, सुमित राय, अजीत गुप्ता आदि सिपाही उपस्थित रहे।