रिपोर्ट: कुलदीप मिश्र
संतकबीरनगर: भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता, ओजस्वी वक्ता खलीलाबाद संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद, गोरखपुर के पूर्व क्षेत्रीय, अध्यक्ष 62 लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से टिकट के दौड़ में सम्मिलित अष्टभुजा प्रसाद शुक्ल ने शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, समर्थकों शुभ चिन्तकों हित मित्रों एवं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है। उन्होंने
कहा कि भारत, धर्म और संस्कृति का देश है, और यहां पर्वों और त्योहारों का खास महत्व है। नवरात्रि एक ऐसा ही पर्व है, जो भारतीय समाज में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, और शारदीय नवरात्रि इसका महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह पर्व मां दुर्गा के आराधना और उनके शक्ति स्वरूप की पूजा के रूप में मनाया जाता है, और इसे बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है। पूर्व सांसद ने कहा कि नवरात्र व्रत पूजन, मातृ शक्ति की आराधना के साथ ही अंतःकरण की शुद्धि, आत्मानुशासन और मन की एकाग्रता बढ़ाने का अवसर भी देता है। उन्होंने ने कहा देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना का यह पर्व हमें मातृशक्ति की उपासना और सम्मान की प्रेरणा देता है। समाज में नारी के महत्व को प्रदर्शित करने वाला यह पर्व भारतीय संस्कृति की महान परम्परा का भी प्रतीक है। पूर्व सांसद अष्टभुजा प्रसाद शुक्ल ने कामना की है कि मां दुर्गा की आराधना एवं उपासना का यह पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए।