रिपोर्ट: कुलदीप मिश्र
संतकबीरनगर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा लोकसभा संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र से टिकट के दौर में सम्मिलित उदय राज तिवारी ने शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री तिवारी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भारतीय आध्यात्म परम्परा में मातृशक्ति की उपासना को प्रधानता दी गयी है। उपासना से हमारी जीवन में नवस्फूर्ति और ऊर्जा का संचार होता है। ऋतु परिवर्तन के साथ मातृशक्ति की आराधना से हम आध्यात्म के पथ पर अग्रसर होते है। श्री तिवारी ने खुशहाली का वातावरण एवं सभी की सुख समृद्धि की कामना की है और कहा है कि शारदीय नवरात्रि का यह उत्सव हमें मातृ शक्ति के प्रति श्रद्धा व आराधना करने की प्रेरणा देता है। नवरात्र उत्सव बुराइयों से दूर रहने का प्रतीक है। यह लोगों को जीवन में उचित एवं पवित्र कार्य करने और सदाचार अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। इस पर्व पर सकारात्मक दिशा में कार्य करने पर मंथन करना चाहिए ताकि समाज में शांति, और सद्भाव का वातावरण कायम रह सके।