पूरे विश्व को मानवता का पाठ पढ़ाने वाले महान सूफी संत, संतकबीर की नगरी संतकबीरनगर में हर साल मनाए जाने वाले महोत्सव ” मगहर महोत्सव” को अब कबीर महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। ये निर्णय एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में लिया गया। आपको बता दें कि कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मगहर महोत्सव-2024 के आयोजन के संबंध में समिति के सदस्यों एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तवंर ने जब मगहर महोत्सव की जगह कबीर महोत्सव मनाए जाने का सुझाव सभी के सामने रखा तब सभी ने एक सुर से जिलाधिकारी के निर्णय की जमकर प्रशंसा करते हुए नए नाम पर अपनी सहमति जताई।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता एवं अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश मौजूद रहे।
बैठक में मगहर महोत्सव का सफल आयोजन कराये जाने के संबंध में आयोजन समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। महोत्सव समिति के सदस्य पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा विगत वर्षो में मगहर महोत्सव के आयोजन की संक्षिप्त रूप-रेखा से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने महोत्सव समिति के सदस्यों का स्वागत एवं उनकी भावनाओं का आदर करते हुए कहा कि संत कबीर की धरती पर इस तरह के आयोजन की परम्परा निश्चित रूप से सराहनीय है। जिलाधिकारी ने संत कबीर दास जी के आदर्शो, विचारो तथा उनकी सामाजिक ख्याति से प्रेरित ‘‘मगहर महोत्सव‘‘ का नाम ’’कबीर महोत्सव’’ करने का सुझाव दिया। उन्होंने महोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने की दिशा में संचालन व्यवस्था सहित कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में कई बिन्दुओं पर मार्गदर्शन भी दिया तथा कहा कि आम जनमानस में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे भारी संख्या में लोग महोत्सव में शामिल होकर संत कबीर जी के विचारों को सुने तथा महोत्सव का आनन्द उठाये।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने मगहर महोत्सव के सुरक्षित एवं सुचारू संचालन में चाक-चौबन्द, पुलिस व्यवस्था एवं सुरक्षा का आश्वासन देते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर अपने सुझाव दिये। उन्होंने महोत्सव के दौरान उचित पार्किंग व्यवस्था के आवश्यकता पर बल दिया।
जिलाधिकारी ने मगहर महोत्सव के सफल, सुव्यवस्थित एवं आकर्षक संचालन के संबंध में गठित सभी समितियों के सदस्यों को निर्धारित दायित्यों एवं जिम्मेदारियों के अनुसार पूरी लगन एवं तन्मयता के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त करते हुए आवश्यक मार्ग दर्शन एवं सुझाव भी दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि संत कबीर दास जी की पवित्र धरती पर आयोजित होने वाले मगहर महोत्सव के माध्यम से जनसामान्य में स्वच्छ एवं स्वस्थ्य संदेश जाना चाहिए, जिससे महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले हर आम आदमी को कबीर दास जी विचारों से प्रेरणा मिल सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में आगामी 14 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली बैठक में महोत्सव के आयोजन की तिथि एवं अवधि के बारे में अंतिम रूप से निर्णय लिया जाएगा। इसके पूर्व उन्होंने आयोजन के दौरान सम्मिलित कार्यक्रमों का विस्तृत कैलेण्डर तैयार करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, पी0डी0 संजय नायक, डी0सी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार, महोत्सव समिति संस्थापक सदस्य शिव कुमार गुप्ता, सुभाष शुक्ल, पवन कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी आर0पी0 तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, ए0आर0टी0ओ0 प्रियम्बदा सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, उपक्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, जिला उद्यान अधिकारी समुद्र गुप्त मल्ल, ई0ओ0 मगहर, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।