संत कबीर नगर जिले में पहुंची जिले की प्रभारी मंत्री तथा योगी सरकार की राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिले कर अफसरों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बैठक की। बैठक के दौरान खलीलाबाद विधायक अंकुर राज तिवारी, मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी, धनघटा विधायक गणेश चौहान, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
समीक्षा बैठक में मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा विकास, निर्माण एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की विभागवार गहन समीक्षा की। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य, शिक्षा, भरण पोषण, आवास आदि से सम्बन्धित जितनी भी योनजाएं चालू की गयी हैं, उन सबका लाभ प्रत्येक दशा में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए, यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कोई भी पात्र योजना के लाभ से वंचित न रहे तथा आम जनमानस में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का गॉव-गॉव जाकर प्रचार-प्रसार किया जाए। सम्बंधित विभागीय अधिकारीगण उनके विभाग से सम्बंधित योजनाओं के आच्छादन एवं प्रगति की गुणवत्ता का निरीक्षण गोपनीय तरीके से गॉव में जाकर करते रहे तथा लाभार्थियों का फीड बैक भी अवश्य प्राप्त करे।
समीक्षा के दौरान उन्होंने जनपद के चौमुखी विकास के प्रति जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की सोच एवं प्लान की सराहना करते हुए महिलाओं, बेटियों का सम्मान, सुरक्षा एवं स्वालम्बन तथा गरीबों एवं वंचितों को लाभ एवं न्याय दिलाये जाने की अपेक्षा व्यक्त किया।कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए महिला हेल्प लाइन, महिला सुरक्षा दल, 112 सचल दल, 1076 सहित शेफ सिटि के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने सहित अन्य सुरक्षा बिन्दुओं के बारे में अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी।