गोरक्षपीठ के तीनो पीढ़ियों के संघर्ष से हो रहा राम मंदिर का भब्य निर्माण- दिनेश चतुर्वेदी_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी
संघ कार्यकर्ताओ ने जिले कई गांव मुहल्लो मे बाटा पत्रक दीवाली मनाने के लिए की अपील
कांटे / संत कबीर नगर – राम मंदिर निर्माण को लेकर जगह जगह श्रद्धांलुओं मे उत्साह बढ़ता ही जा रहा है लोग किसी ना किसी कार्यक्रम के तैयारी मे लगे हुए है इसी क्रम मे विकास खंड खलीलाबाद व विकास खंड सेमरियावा मे विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ पत्रक बाटते हुए नजर आये पत्रक विश्व हिन्दू महासंघ के जिला अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिले के कई गांव में पत्रक बांटा गया। श्री चतुर्वेदी ने बताया की यह कार्य प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति जी के निर्देश पर संत कबीर नगर जिले के सभी क्षेत्र के गांव गांव मे लोगो को दिया जा रहा है की औऱ लोगो को जागरूक किया जा रहा है क्यों की गोरक्षपीठ के तीनो पीढ़ियों महंत दिग्विजय नाथ महंत अबैद्य नाथ जी महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज के संघर्ष से हो रहा राम मंदिर का भब्य निर्माण हो रहा है।भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा में लोगों को ज्यादा से ज्यादा शामिल होने और घर मन्दिर को सजाने व दीपक जलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जय हिंद प्रजापति जिला संयोजक राजू उपाध्याय जिला मंत्री अर्जुन विश्वकर्मा जिला मंत्री महेश लोधी जिला उपाध्यक्ष राजन पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।