संतकबीरनगर – जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर सरकारी निर्देश के तहत पिछले एक पखवाड़े से स्कूल कालेज बंद चल रहे हैं। सर्दी के सितम के बीच जहां सभी स्कूलों में शैक्षणिक कार्य ठप्प हैं वहीं जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी अपने यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास चला रहा है। इस ऑनलाइन क्लास का उद्देश्य सिर्फ इतना ही है कि संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों का सेलेब्स अधूरा न रह जाए। कम समय में उन बच्चों की होने वाली वार्षिक परीक्षा परिणाम में कोई अड़चन कोई कमी न रह जाए इसलिए एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के निर्देशन में एकेडमी के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ऑनलाइन कक्षाऐं संचालित कर सभी विद्यार्थियों के बाकी बचे सेलेब्स को पूरा कराया जा रहा है।आपको बता दें कि लगातार बढ़ रही ठंड के चलते स्कूल कालेजों की लगातार बढ़ती छुट्टियों के मद्देनजर सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध तंत्र ने आज यानी बुधवार से ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बच्चों की ठप्प पढ़ी पढ़ाई को शुरू कराया है। ऑनलाइन क्लास के लिए एकेडमी के शिक्षक शिक्षिकाए छात्र-छात्राओं को इंटरनेट के जरिए पढ़ाना शुरू कर दिए हैं।छात्र-छात्राएं ऑनलाइन क्लास से जुड़कर पठन पाठन का कार्य करते भी दिख रहे है। संस्थान के बच्चों की शिक्षा में बने इस अवरोध के दूर होने से उनके अभिभावकों ने भी राहत की सांस लिया है। विदित है कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं। जिसके चलते स्कूल बंद चल रहे हैं। बंदी को लेकर सूर्या एकेडमी द्वारा ऑनलाइन क्लास की शुरुआत की गई है। पूरे मामले पर एकेडमी के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि कड़ाके की पड़ रही ठंड के चलते स्कूल बंद चल रहे है। जिससे बच्चों का पठन पाठन प्रभावित हो रहा था। शैक्षणिक सत्र के अपने आखिरी पड़ाव पर होने और बच्चों के शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न होने से प्रबंध तंत्र बेहद चिंतित था। ऐसे में आज से संस्थान के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू करके उनके पठन पाठन को पटरी पर लाने का प्रयास शुरू किया गया है।