पवित्र नगरी अयोध्या अपने भगवान के आगमन के लिए तैयार है। 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस अवसर को विशेष और ऐतिहासिक बनाने के लिए यहां भव्य तैयारियां की जा रही हैं। राम मंदिर के उद्घाटन के एक सप्ताह पहले ही धार्मिक अनुष्ठानों और विधियों का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। इस कड़ी में जहां उत्तरप्रदेश के सभी जिलों के मंदिरों और शिवालयों में विशेष स्वच्छता अभियान और भजन कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा है वहीं सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले महान सूफी संत, संतकबीर नगर जिले में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं। 22 जनवरी को और अधिक ऐतिहासिक दिन बनाने के लिए राम भक्त और विभिन्न सामाजिक संगठन तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहें हैं, ऐसे में नागरिक विकास मंच ने राम का तिलक और राम की चाय कार्यक्रम का आयोजन किया। संगठन के अध्यक्ष विवेकानंद वर्मा द्वारा शहर क्षेत्र के गोला बाजार स्थित शिव मंदिर के सामने राम नाम का तिलक और राम नामी चाय का स्टाल लगाया जिसका उद्घाटन धनघटा क्षेत्र के बीजेपी विधायक गणेश चौहान ने किया। विधायक गणेश चौहान ने संगठन के अध्यक्ष विवेकानंद वर्मा, बीजेपी के मीडिया प्रभारी ब्रह्मानंद, वरिष्ठ समाजसेवी और बीजेपी नेता राजेश मिश्र उर्फ मल्लू बाबू तथा अन्य जिम्मेदारों के साथ भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक और अन्य सभी ने प्रभु राम भक्तों को राम नामी तिलक लगाकर उन्हें राम नामी चाय पिलाई।आपको बता दें कि नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष विवेकानंद वर्मा बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री और विधान सभा चुनाव में गोरखपुर सदर विधान सभा के प्रभारी रह चुके हैं.! जिला बचाओ आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ राम मंदिर निर्माण में अहम योगदान देने के नाम पर जाने जाने वाले विवेकानंद वर्मा वर्ष 1992 में कार सेवकों का एक बड़ा जत्था लेकर अयोध्या पहुंच राम मंदिर आंदोलन में हिस्सा लिए थे। इस अवसर पर विवेकानंद वर्मा और राजेश मिश्र ने क्या कुछ कहा आइए सुनते है उन्हीं की जुबानी।