संतकबीरनगर -अयोध्या में भगवान रामलला की कल होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रीराम भगवान भक्तों में खुशी की लहर है, पूरा देश राममय हो चुका है, ऐसे में जो भक्त और संत समाज अयोध्या नही पहुंच पा रहे है उनके लिए जिले के मेंहदावल विधान सभा के विधायक तथा निषाद पार्टी के विधान मंडल दल के नेता अनिल त्रिपाठी ने खास इंतजाम किए है। कस्बे के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक कुबेरनाथ मंदिर में संत समाज और राम भक्तों को विधायक अनिल त्रिपाठी ने खास आमंत्रण भेज सभी को आमंत्रित किया है। मंदिर परिसर में संत समाज और राम भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है जिसमे सभी लोग 22 जनवरी यानी कल होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की लाइव तस्वीरे एलईडी स्क्रीन पर देखेंगे। आपको बता दें कि श्री राम जन्मभूमि नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के दिन बाबा कुबेर नाथ मंदिर में सुबह 11 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन शुरू होगा जो देर शाम तक चलेगा। इस दिन विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोचारण करने के साथ भव्य आरती कार्यक्रम भी किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम को लेकर विधायक अनिल त्रिपाठी ने सभी संतो और राम भक्तों को निमंत्रण भेजते हुए सभी को वहां आने का न्योता दिया है। कार्यक्रम को लेकर विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि कल का दिन बड़ा ही ऐतिहासिक है क्योंकि कल ही 500 वर्षों का सपना पूरा होने जा रहा है, हम सबके आराध्य भगवान श्री राम कल अपने धाम में स्थापित होंगे। विधायक ने कहा कि 500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम के अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने की घड़ी को लेकर हर सनातनी, और पूरा देश प्रफुल्लित है।