संतकबीरनगर – अयोध्या के भव्य श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में जहां समूचा देश राममई भावना में सरोबार हो उठेगा वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहजनपद से सटे संतकबीरनगर जिले के सभी मंदिरों और देवालयों में सुंदर काण्ड, भजन कीर्तन, अखण्ड रामायण पाठ जैसे कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। इसी कड़ी में बीजेपी नेता व सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के मडया में स्थित माता काली मंदिर में सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर स्वयं नित्यानंद और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भक्त पिछले दो दिनों से मंदिर को सजाने संवारने में जुटे थे। कार्यक्रम को लेकर प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद ने बताया कि काली मंदिर में सुंदर काण्ड आयोजन के साथ भजन कीर्तन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में कई सदियों के उपरांत भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार होना और उसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होना सनातन धर्म के साथ ही समस्त देशवासियों के लिए एक बेहद गौरवमई और अविस्मरणीय अवसर है। जिसका साक्षी बनने के लिए हर कोई बेताब है और इसी उपलक्ष्य में सुंदर काण्ड पाठ, भजन कीर्तन, भंडारे का आयोजन किया गया है।
