सुंदर काण्ड पाठ के साथ विशाल भंडारे का होगा आयोजन……..
सभी तैयारियां पूरी, विद्वान आचार्य कराएंगे महा आरती………..

संतकबीरनगर– 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर में भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिले में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनैतिक दलों के साथ चाहे व्यापारी हो या कोई भी सब लोग 22 जनवरी को यादगार बनाने में लगे हुए है। ऐसे में जिले के सर्वाधिक चर्चित व्यक्तियों में शुमार सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी द्वारा भी इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने पैतृक गांव भिठहां में सुंदर काण्ड पाठ, भजन कीर्तन के साथ महाआरती और विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर सत्यमेव टाइम्स से खास बातचीत करते हुए प्रतिष्ठित शैक्षणिक ग्रुप सूर्या के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का दिन है। उन्होंने कहा कि राम ही सत्य है और राम ही हमारी परंपरा है। इस दिन को हम लोग बड़े ही हर्ष और उत्साह पूर्वक मनाएंगे। डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा होगी उसी दिन हमारे गांव में सुंदर काण्ड पाठ के आयोजन के साथ भजन कीर्तन और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।इस दिन सैकड़ों गरीबों में दान के साथ उनमें कंबल वितरण भी किया जाएगा।