कांटे पुलिस को मिला सफलता 4 साल से फरार अभियुक्त गिरफ्तार_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी
कांटे / संत कबीर नगर – कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के राउतपारा निवासी एक अभियुक्त को कांटे पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र आर के भारद्वाज के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपी द्वारा जालसाजी/धोखाधड़ी कर लोगों का धन दोगुना करने का लालच देकर उनके रुपये हडपने के मामले मे कई मुकदमा दर्ज था कांटे चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया की मै अपने चौकी के हेड कंस्टेबल मुरली मनोहर के साथ शांति व्यवस्था को देख रेख को लेकर चुरेब कस्बे मे मौजूद थे की मुखबिर द्वारा सुचना मिली की अभियुक्त मेहदावल बाईपास पर मौजूद है जो किसी का इंतजार कर रहा है अगर जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर की सुचना पर तुरंत मै अपने हेड कंस्टेबल मुरली मनोहर के साथ मेहदावल बाईपास पहुचे मुखबिर ने इसारा करके बताया की गोरखपुर जाने वाली टैक्सी स्टेण्ड पर खड़ा है ज़ब उसके पास जाकर पूछ ताछ किया गया तो उसका नाम सैयद अली पुत्र आस मोहम्मद ग्राम राउतपारा थाना कोतवाली खलीलाबाद संत कबीर नगर के रूप मे पहचान हुई जो इसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज था तुरंत गिरफ्तार किया गया जिसमे न्यायालय रवाना कर जेल भेजा गया विदित हो की उक्त अभियुक्त द्वारा ओरियंटल इंडिया किसान शक्ति ग्रुप आफ कम्पनीज खोल कर लोगों को धन 06 वर्षों में दोगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी व जालसाजी करते हुए जमाकर्ताओं का पैसा लेकर फरार हो गया था।