लखनऊ – आगामी 04 फरवरी को फतेहपुर में होने वाली पार्टी रैली को लेकर अपना दल एस नेता पुष्कर चौधरी ने बड़ा दावा किया है। लोकसभा चुनाव के पूर्व होने जा रही इस रैली को लेकर उन्होंने कहा कि इस रैली में प्रदेश के कोने कोने से कार्यकर्ता पहुंचेंगे और आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन अनुप्रिया पटेल जी को सुनेंगे। उक्त बातें उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष तथा कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कही। आपको बता दें कि पार्टी के व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी इन दिनों बेहद चर्चा में है जिसके पीछे की वजह है उनके पिता जी को पद्मश्री मिलने की घोषणा है। जिसे सरकार ने पिछले हफ्ते दिए जाने की घोषणा है। काला नमक चावल पर रिसर्च और शोध के लिए पद्मश्री पुरस्कार से आने वाले दिनों में सम्मानित किए जाने वाले कृषि वैज्ञानिक डॉ आर सी चौधरी और उनके बेटे पुष्कर चौधरी को लगातार बधाइयां मिल रही है, इसी सिलसिले में तथा फतेहपुर में होने वाली पार्टी की रैली को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष तथा कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने पुष्कर चौधरी को पार्टी कार्यालय पर बुलाकर जहां उन्हें पिता जी की उपलब्धि पर बधाई दी वहीं रैली को लेकर जरूरी चर्चा तथा निर्देश दिए। इस दौरान पुष्कर चौधरी ने पद्मश्री से सम्मानित होने वाले अपने पिता जी कृषि वैज्ञानिक डॉ आर सी चौधरी की पुस्तक भेंट स्वरूप कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल को भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के शंखनाद पूर्व पार्टी की यह रैली बेहद अहम है।उन्होंने कहा कि रैली को यादगार बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों ने ताकत झोंक दी है। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में रैली में शामिल होने की अपील की है।