Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   #अपनो के लिए चट्टान से भी लड़ पड़ने वाले "जय" आगे क्या लेंगे फैसला? #कहां होगा जननेता पूर्व विधायक जय चौबे का अगला ठिकाना? [caption id="attachment_23701" align="alignnone" width="300"] पूर्व विधायक जय चौबे: संक्षिप्त परिचय: - मूल जन्मस्थान ग्राम भिठहां ब्लॉक नाथनगर जिला संतकबीरनगर.....
#विशेषता - एक लड़ाकू नेता की ![/caption] #BSP से लड़ेंगे चुनाव अथवा निर्दल या कोई अन्य चौंकाने वाला ले सकते हैं फैसला? पूर्व सांसद भालचंद यादव के बाद सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं "जय" सर्वसमाज के नेता के तौर पर लोकप्रियता के ग्राफ के चरम पर है "जय" की मौजूदा सियासत... सपा ने अंत समय में जब काटा टिकट :तब बागी बन "जय" ने छोड़ा पार्टी का दामन... बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के बाद राजनीति में आए थे जय चौबे.... वर्ष 2000 में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे जय... खलीलाबाद ब्लॉक प्रमुख के साथ ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष भी थे "जय" 2010 में छोटे भाई राकेश चतुर्वेदी को बनवाया था नाथनगर ब्लॉक का प्रमुख.. 2012 में पहली बार बीजेपी से लड़े थे विधानसभा का चुनाव,मिली थी हार। 2017 में बीजेपी से चुनाव जीत खलीलाबाद के विधायक बने थे जय चौबे! बीजेपी विधायक रहने के दौरान जय चौबे सर्वसमाज के साथ मुस्लिम समाज के सुख दुख में आते रहे काम। बीजेपी में रहकर सपा से प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का है जय को श्रेय! BJP विधायक रहने के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में कभी नाथनगर के लिए केसी यादव को चुनाव जिताने की भरी थी हुंकार! 2022 में बीजेपी से हुई अनबन तब सपा में की एंट्री, लड़े चुनाव पर भितरघातियों से पार नही पाए "जय चौबे"! गरीब शोषित पीड़ित वर्ग के साथ तन मन धन से खड़ा रहते हैं जय चौबे।

स्वाभिमान गिराकर राजनीति न करने का दूसरा नाम है “जय चौबे”

 

#अपनो के लिए चट्टान से भी लड़ पड़ने वाले “जय” आगे क्या लेंगे फैसला?
#कहां होगा जननेता पूर्व विधायक जय चौबे का अगला ठिकाना?

पूर्व विधायक जय चौबे: संक्षिप्त परिचय:मूल जन्मस्थान ग्राम भिठहां ब्लॉक नाथनगर जिला संतकबीरनगर…..
#विशेषता – एक लड़ाकू नेता की !

#BSP से लड़ेंगे चुनाव अथवा निर्दल या कोई अन्य चौंकाने वाला ले सकते हैं फैसला?
पूर्व सांसद भालचंद यादव के बाद सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं “जय”
सर्वसमाज के नेता के तौर पर लोकप्रियता के ग्राफ के चरम पर है “जय” की मौजूदा सियासत…
सपा ने अंत समय में जब काटा टिकट :तब बागी बन “जय” ने छोड़ा पार्टी का दामन…
बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के बाद राजनीति में आए थे जय चौबे….
वर्ष 2000 में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे जय…
खलीलाबाद ब्लॉक प्रमुख के साथ ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष भी थे “जय”
2010 में छोटे भाई राकेश चतुर्वेदी को बनवाया था नाथनगर ब्लॉक का प्रमुख..
2012 में पहली बार बीजेपी से लड़े थे विधानसभा का चुनाव,मिली थी हार।
2017 में बीजेपी से चुनाव जीत खलीलाबाद के विधायक बने थे जय चौबे!
बीजेपी विधायक रहने के दौरान जय चौबे सर्वसमाज के साथ मुस्लिम समाज के सुख दुख में आते रहे काम।
बीजेपी में रहकर सपा से प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का है जय को श्रेय!
BJP विधायक रहने के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में कभी नाथनगर के लिए केसी यादव को चुनाव जिताने की भरी थी हुंकार!
2022 में बीजेपी से हुई अनबन तब सपा में की एंट्री, लड़े चुनाव पर भितरघातियों से पार नही पाए “जय चौबे”!
गरीब शोषित पीड़ित वर्ग के साथ तन मन धन से खड़ा रहते हैं जय चौबे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!