संतकबीरनगर – गर्मियों की छुट्टियों के बाद जुलाई के 02 तारीख को जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी बच्चों की चहल कदमी से गुलजार होगा। नए सत्र की कक्षाएं 02 जुलाई से शुरू होंगी जिसकी सभी तैयारियां प्रबंध तंत्र ने पूरी कर ली हैं। आपको बता दें कि सूर्या ग्रुप के इस एकेडमी यानी सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में जहां बेहतरीन शिक्षण प्रणाली के तहत बच्चों का भविष्य उज्ज्वल किया जाता है वहीं उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को बाहर निकालने के भी प्रयास किए जातें हैं। संस्कार और अनुशासित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के पिछले 10 वर्षों के परिणाम से खुश अभिभावक और अन्य लोग अपने बच्चों का भविष्य इसी संस्थान के जरिए सुरक्षित रखने के लिए लालायित रहते है। मौजूदा समय में भी तमाम अभिभावक अपने पाल्यों के एडमिशन के लिए हर रोज एकेडमी के एडमिशन काउंटर पर पहुंच अपने बच्चों का एडमिशन करा रहें हैं। दस साल दमदार का एहसास करा चुके सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी ने पूर्व के वर्षों में जहां उल्लेखनीय प्रदर्शन किया वहीं इन दिनों विशेष कक्षाओं के संचालन की एक ऐसी योजना एक ऐसा मास्टर प्लान तैयार किया है जिससे उन अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी जो अपने बच्चों की शैतानियों अथवा उनकी नाकाबलियत से दुःखी रहते हैं। ऐसे बच्चों के लिए स्पेशल ट्रीटमेंट{ मनोवैज्ञानिक) के लिए सूर्या ग्रुप ने विशेष रूप से ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति कर रखी है जो न सिर्फ मंदबुद्धि बच्चों के लिए नया प्लेटफार्म तैयार करेंगे बल्कि पढ़ाई लिखाई की बजाय बचपना और शैतानी करने वाले बच्चे भी इन्ही शिक्षकों के माध्यम से सुधरेंगे और शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ेंगे। नए सत्र की योजनाओं को लेकर प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से जिस तरह से बच्चों ने परीक्षा परिणाम दिया उससे गदगद होकर हम लोगों ने अब कुछ नया करने के लिए तरह तरह के स्कीम के तहत काम कर रहें है। बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा को उचित स्थान देने के साथ अन्य क्रिया कलाप में उन्हे प्रतिभागी बनाकर उनका मूल्यांकन कर उन्हे आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। वहीं प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 02 जुलाई से एकेडमी की कक्षाएं संचालित होने जा रही है। किंतु वर्तमान मे प्रवेश पाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी समय से यदि अपना नामांकन करा लेंगे तो उन्हे स्कूल में प्रवेश मिल जाएगा।प्रिंसिपल ने बताया कि जून के आखिरी दिन तक एडमिशन फॉर्म जमा किए जा सकते हैं। जून के बाद एडमिशन फॉर्म पर कोई विचार नहीं किया जा सकता।