संतकबीरनगर। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के कस्बा धर्मसिंहवा निवासिनी एक महिला ने गुरुवार को एसपी को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश देने की मांग की है।पीड़िता ने शिकायती पत्र में उसकी बाउंड्री वॉल तोड़ने और नाली के पानी का बहाव बंद करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।
दिये गये शिकायती पत्र में अमीरुन्निशा पत्नी मोहम्मद शाहिद ग्राम धर्मसिंहवा थाना धर्मसिंहवा ने कहा है कि उसने अपने मकान को सुरक्षित करने के लिए घर के पश्चिम तरफ बाउंड्री बाल बनवायी है और इस बाउंड्री वाल के बगल में उसका पुराना अंडरग्राउंड नाली है जो उसकी जमीन में है । जिससे पानी का बहाव होता रहता है। आगे कहा है की उसके गांव के ही पटीदार सिराजुद्दीन पुत्र शाह मोहम्मद, अजमेरून्निशा पत्नी सिराजुद्दीन, मोहम्मद अहमद रुखसाना खातून पत्नी मोहम्मद अहमद , निसार अहमद पुत्र सिराजुद्दीन , गुरुन्निशा पत्नी मोहम्मद इस्माइल, एजाज अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद, नसीमा खातून पत्नी निसार उल्लाह निवासीगण ग्राम व थाना धर्मसिंहवा काफी मनबढ़ व दबगं किस्म के हैं। बीते 31 जुलाई को समय करीब 09 बजे सभी लोग एक राय व गोलबंद होकर उसके घर चढ़ आये और नाली के बहाव को रोकने लगे तथा विरोध करने पर छीनी, हथौड़ी और खनती से उसके बाउंड्री वाल को तोड़ने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसे भद्दी भद्दी गाली देते हुए लात मूका लाठी डंडा से मारा पीटा और दीवाल को गिरा दिया । वह जान बचाने के लिए घर में भागी तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गये।पीड़िता ने घटना की सूचना धर्मसिंहवा थाने पर दी लेकिन पुलिस ने उसकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की ।मामले की आनलाईन शिकायती पत्र पर धर्मसिंहवा थाने की पुलिस ने विपक्षियों द्वारा बाउण्ड्रीवाल गिराने का जिक्र अपनी रिपोर्ट में भी किया।इसके बावजूद पुलिस ने दो सप्ताह के बाद भी आरोपियों के खिलाफ केस नहीं दर्ज किया है। गुरुवार को पीड़िता अमीरुन्निशा ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश धर्मसिंहवा पुलिस को देने की मांग की है।