संतकबीरनगर-यति नरसिंहा नंद पर मुकदमा दर्ज एवं गिरफ्तारी की मांग को लेकर एमआईएम ने दिया ज्ञापन
धार्मिक भावनाओं को भड़काने पर तत्काल गिरफ्तारी की मांग
ऐसे व्यक्ति देश और समाज के लिए जहर-मेराज खान
संतकबीरनगर__इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान देने वाले यति नरसिंहा नंद सरस्वती की गिरफ्तारी और उसपर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर आल-इंडिया-मजलिसे-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एमआईएम) पार्टी के जिलाध्यक्ष मेराज खान के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों तथा आम लोगों ने पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता को ज्ञापन सौंपा तथा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। सोशल मीडिया वायरल हो रहे एक वीडियो में गाजियाबद स्थित डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहा नंद सरस्वती ने इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के विरुद्ध काफी अपमानजनक बातें कहीं हैं जिसको लेकर पूरे मुस्लिम समुदाय में आक्रोश व्याप्त है तथा महंत की गिरफ्तारी को लेकर ट्विटर (एक्स)समेत अन्य माध्यम से मांग की जा रही है तथा जगह-जगह ज्ञापन दिया है।ज्ञापन में कहा गया है कि यति नरसिंहा नंद ने वायरल वीडियो के माध्यम से रावण के पुतलों के स्थान पैगम्बरे इस्लाम का पुतला जलाने की बात कही है इसके अतिरिक्त अरब का लुटेरा समेत अन्य अपमानजनक बातें कहीं हैं जिसको लेकर काफी आक्रोश है यहीं नहीं यति नरसिंहा नंद सरस्वती ने पैग़म्बरे इस्लाम को पूरी दुनिया में हो रहे खून-खराबे का भी जिम्मेदार बताया।ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि उक्त महंत द्वारा इससे पूर्व में सार्वजनिक तौर पर इस्लाम धर्म के विरुद्ध अपमानजनक बातें कही गयी हैं।ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि एक धर्म के पैगम्बर के विरुद्ध ऐसी अपमानजनक बातें कहने के बाद भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है तथा उक्त व्यक्ति जानबूझकर दो समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा कर रहा है तथा देश की एकता और अखंडता को खंडित करने का कुंठित प्रयास कर रहा है तथा ऐसे लोग समाज के लिए जहर के समान हैं तथा ऐसे विकृत मानसिकता के लोग समाज और देश के लिए घातक है तथा दो धर्मों के बीच नफरत फैला कर धार्मिक दंगे की साज़िश रचते हैं।
ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गयी कि अगर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्यवाही और गिरफ्तारी नहीं की गयी तो तो पार्टी पुलिस महानिदेशक कार्यालय का घेराव करेगी ।इसके साथ ही साथ पार्टी ने मांग की है कि किसी भी धर्म के विरुद्ध अपमानजनक बातें कहने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।