- बंदी समस्या समाधान दिवस में विभिन्न कैदियों ने रखी अपनी समस्या
संतकबीरनगर : जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह के पहल पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव शुक्रवार को जिला कारागार में स्थित लीगल एड क्लिनिक पहुंचे। वह विभिन्न कैदियों से मिलकर उनके समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान एक कैदी ने कहा कि मेरे घर पर मां के सिवाय कोई नही है, मुझे जेल से छुड़ा दीजिए।
माह के प्रत्येक अंतिम शुक्रवार को जिला कारागार में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम द्वारा बंदी समस्या समाधान दिवस का आयोजन होता है। कार्यक्रम में सिस्टम के लोग कैदियों के समस्याओं से रुबरु होकर उसके निराकरण हेतु त्वरित समाधान कराने का प्रयास करते हैं।
कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र का निवासी विशाल सोनी ने कहा कि वह वाहन चालक है। मुकामी पुलिस ने चोरी के आरोप में जेल भिजवा दिया है। मेरे घर वृद्ध मां के सिवाय पैरवी करने वाला कोई नही है, मुझे जेल से छुड़वा दीजिए। मेंहदावल थानाक्षेत्र के कौलपुर निवासी अहमद अली ने कहा कि विपक्षी मुकदमें में सुलह करना चाहते हैं, मेरा मुकदमा खत्म करा दीजिए। कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के काजीपुर मगहर निवासी आशीष गुप्ता ने कहा कि मुझे एक किलोग्राम गांजा के रखने के आरोप में जेल भेजा गया, जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर मेरा मुकदमा खत्म करा दीजिए। दर्जनों कैदियों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए निराकरण की मांग किया। डिप्टी लीगल एड काउंसिल संजीव कुमार पांडेय उनके समस्याओं को नोटकर औपचारिकताएं पूर्ण कराया। इस दौरान डिप्टी जेलर नयन कमल सिंह, गीतारानी, हरिकेश कुमार, जेल पैरालीगल वालंटियर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।