घनघटा में आयोजित पौध वितरण कार्यक्रम आयोजित
संतकबीरनगर : पुत्र साथ छोड़ सकता है और वृद्ध माता-पिता को वृद्धाश्रम का सहारा लेना पड़ सकता है, परंतु वृक्ष आजीवन साथी बना रहेगा। इसलिए पौधे को अपने पुत्र की तरह पाल-पोश कर बड़ा कीजिए। उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को घनघटा तहसील में महिला अधिवक्ता शांता श्रीवास्तव के द्वारा आयोजित पौध वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण के दृष्टि से भी पौधों को लगाया जाना आवश्यक है। कार्यक्रम के उपस्थित उपजिलाधिकारी घनघटा व तहसीलदार ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अपर जिला जज के प्रति आभार व्यक्त किया। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे बताते हुए पौधरोपण के आवश्यकता पर बल दिया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लालशरण सिंह व शिवप्रसाद राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान तहसील परिसर में पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम की आयोजक व बार एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष शांता श्रीवास्तव ने कहा कि पौध वितरण का कार्यक्रम विगत 73 दिन से चल रहा है, जिसका समापन अपर जिला जज के कर कमलों से किया जा रहा है। इस दौरान देवशरण यादव, सुनील पांडेय, राजेंद्र यादव, राहुल श्रीवास्तव, विकास, दीपूलाल, राजा हनुमान चौधरी,विजय लाल गौतम, तहसील पैरालीगल वालंटियर लल्लन, महेश कुमार, वीरेंद्र कुमार समेत अनेक अधिवक्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे।