Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर(न्यूज डेस्क) - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन गोरखपुर अंचल द्वारा दिनाँक 8 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को एसबीआई मुख्य शाखा खलीलाबाद में एक युवा संगोष्ठी सह संगठनात्मक परिचर्चा का आयोजन किया गया l बैंक के युवा कर्मचारियों एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता कर अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों के बारे में चर्चा की l कार्यक्रम में कामरेड राहुल कुमार गुप्ता, उप महामंत्री SBISA गोरखपुर अंचल मुख्य अतिथि तथा कामरेड अनिल गुप्ता (सहायक महामंत्री) एवं कामरेड संदीप सिंह (सहायक महामंत्री) SBISA गोरखपुर अंचल विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे l उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा स्टाफ सदस्यों को बैंक के दिशानिर्देशों को पालन करते हुए कार्य करने पर जोर दिया गया एवं उक्त के संदर्भ मे एक संक्षिप्त व्याख्यान भी दिया गया l अतिथि श्री गौरव कौशिक, मुख्य प्रबंधक ने बताया कि संगठन के पदाधिकारी बहुत सक्रिय हैं,बैंक की सेवा के साथ-साथ अपने कर्मचारियों के हितों के सराहनीय कार्य कर रहे हैं l उक्त कार्यक्रम में कामरेड समीर अहमद, क्षेत्रीय सचिव 7 के नेतृत्व में कामरेड सुधाकर मौर्या, आंचलिक सचिव ( प्रभार-खलीलाबाद ) के संयोजकता में आयोजित हुई l यकार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक मुख्य शाखा खलीलाबाद सहित संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित हुए l कार्यक्रम का संचालन कामरेड रविकांत दुबे ने किया l

SBI स्टाफ एसोसिएशन ने आयोजित की युवा संगोष्ठी सह संगठनात्मक परिचर्चा

संतकबीरनगर(न्यूज डेस्क) – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन गोरखपुर अंचल द्वारा दिनाँक 8 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को एसबीआई मुख्य शाखा खलीलाबाद में एक युवा संगोष्ठी सह संगठनात्मक परिचर्चा का आयोजन किया गया l बैंक के युवा कर्मचारियों एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता कर अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों के बारे में चर्चा की l कार्यक्रम में कामरेड राहुल कुमार गुप्ता, उप महामंत्री SBISA गोरखपुर अंचल मुख्य अतिथि तथा कामरेड अनिल गुप्ता (सहायक महामंत्री) एवं कामरेड संदीप सिंह (सहायक महामंत्री) SBISA गोरखपुर अंचल विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे l उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा स्टाफ सदस्यों को बैंक के दिशानिर्देशों को पालन करते हुए कार्य करने पर जोर दिया गया एवं उक्त के संदर्भ मे एक संक्षिप्त व्याख्यान भी दिया गया l

अतिथि श्री गौरव कौशिक, मुख्य प्रबंधक ने बताया कि संगठन के पदाधिकारी बहुत सक्रिय हैं,बैंक की सेवा के साथ-साथ अपने कर्मचारियों के हितों के सराहनीय कार्य कर रहे हैं l उक्त कार्यक्रम में कामरेड समीर अहमद, क्षेत्रीय सचिव 7 के नेतृत्व में कामरेड सुधाकर मौर्या, आंचलिक सचिव ( प्रभार-खलीलाबाद ) के संयोजकता में आयोजित हुई l यकार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक मुख्य शाखा खलीलाबाद सहित संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित हुए l कार्यक्रम का संचालन कामरेड रविकांत दुबे ने किया l

Leave a Reply

error: Content is protected !!