अध्यक्षा प्रतिनिधि नीलमणि ने संभाली है कमान, लोगों तक पहुंच रही है टीम……
सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ पात्रों की बन रही है सूची…….
संतकबीरनगर (डेस्क) – सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने के लिए यूपी की योगी सरकार द्वारा चलाए गए ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की मंशा को सफल बनाने में जुटे हैंसर नगर पंचायत के जिम्मेदार अब जनता के द्वार पहुंच रहें है। क्षेत्र की जनता को सरकारी योजनाओं का ज्यादे से ज्यादे लाभ मिल सके इसलिए स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्षा के प्रतिनिधि नीलमणि की अगुआई में एक अभियान चलाकर पात्र लोगों की सूची तैयार की जा रही है।
अभियान का उद्देश्य सिर्फ इतना ही है कि जिन लोगों को किन्हीं कारणों से अभी तक सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया हैं उनको लाभ पहुंचाया जाए। इसी को लेकर अध्यक्षा प्रतिनिधि नीलमणि की अगुआई वाली नगर पंचायत की टीम ने क्षेत्र के विभिन्न वार्डो का दौरा कर घर घर पहुंच लोगों की समस्याओं को सुना, इस टीम में नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मी भी अध्यक्षा प्रतिनिधि के साथ मौजूद रहे। साफ सफाई से लेकर, विद्युत समस्या, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित समस्या, आवासीय समस्या, मार्गो की समस्या, के साथ जनहित से जुड़ी कई समस्याओं को सुना गया।
अभियान को लेकर अध्यक्षा प्रतिनिधि नीलमणि ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका सीधा लाभ जनता को मिले इसलिए इस तरह के अभियान की शुरुवात की गई है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश के तहत यह छोटा से प्रयास हमारी नगर पंचायत हैंसर द्वारा किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस प्रयास के तहत मेरे द्वारा योजना बनाई गई कि हम कैसे वार्ड के प्रत्येक व्यक्ति के पास पहुंचे, जिससे कि उनकी समस्याएं चाहे वह आवास हो या विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन हो या फिर जनहित से जुड़े रास्ते व जल निकासी की समस्या हो इन सभी को जानने के लिए गांव में पहुंचना अत्यंत ही आवश्यक है। इसी क्रम में मेरे द्वारा आज रविवार को पहले दिन वार्ड संख्या 8 कुरमौल के नहिंयां जोत मोहल्ले में पहुंचकर जन चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना गया और डोर टू डोर पहुंचकर उसके समाधान पर भी विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि इस चौपाल में अधिशासी अधिकारी के अलावा नगर पंचायत के सभी कर्मचारी चाहे वह साफ सफाई करने वाले कर्मचारी या फिर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले कर्मचारी या फिर आवास के अलावा विभिन्न योजनाओं से संबंध रखने वाले कर्मचारी सभी लोग मौके पर रहेंगे ।जिस व्यक्ति की जो भी समस्याएं होंगी उनको सुना जाएगा और तत्काल उसके निदान के बारे में प्रयास किया जाएगा
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि की इस पहल की सराहना चारों ओर हो रही है। क्षेत्र के राघवेंद्र, विनायक पांडे, त्रिभुवन प्रसाद, जालंधर यादव, राघव पांडे आदि ने बताया कि इस तरह का अभी तक नहीं हुआ था, जो डोर टू डोर पहुंचकर इस तरह का कार्यक्रम करे। लोगों का कहना है कि इससे न सिर्फ समस्याओं का समाधान होगा बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी आम जनता का जुड़ाव ऐसे जनप्रतिनिधि से होगा, जो पार्टी व व्यक्तित्व के लिए काफी हितकर है। मौके पर अनुभव शुक्ला, आदित्य उर्फ अंशु शुक्ला, अवधेश उपाध्याय, राजेश चतुर्वेदी, श्रीकांत, राजमणि, शैलेंद्र, रामकेश गौतम , सौरभ शुक्ला, रामशंकर दूबे के अलावा सभासद अवधेश कसौधन, दिनेश कसौधन, सीमा चौहान, सोमनाथ चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे रहे।