संतकबीरनगर- जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं की है। बीजेपी की यह जीत विपक्ष के मुंह पर एक जोरदार तमाचा है। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदितदयनाथ जी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ के लोक- कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है।
उक्त बाते खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक दिग्विज नारायण उर्फ जय चौबे ने मिल्कीपुर में बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद कही। सत्यमेव टाइम्स न्यूज से बातचीत करते हुए उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा से पार्टी के विजयी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को जीत की बधाई एवं उत्तर प्रदेश की विकास- यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के सारे दावे को मिल्कीपुर की जनता ताश के पत्ते की तरह बिखेर के रख दिया। श्री चौबे ने कहा कि सपा के पीडीए का मतलब परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है। समाजवादी पार्टी के पीडीए में गरीब, नौजवान, युवाओं, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों और समाज के किसी भी तबके की भलाई नहीं है। सपा के पीडीए ने अपराधियों, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों और दंगाइयों को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनती जा रही है। पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने झूठ बोलकर, फरेब करके और लोगों को गुमराह करके जिस गुब्बारे में हवा भरी थी, उस गुब्बारे की हवा निकल गई है। पिछले दिनों हुए विधानसभा के उपचुनाव में सात सीटों पर भाजपा गठबंधन को विजय मिली थी। चुनावों में हार- जीत तो होती रहती है, लेकिन लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद जिस तरीके से अयोध्याधाम और अयोध्या के लोगों का उपहास उड़ाया गया, उसका लोकतांत्रिक तरीके से मिल्कीपुर की जनता ने बदला ले लिया हैं।