संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सूर्या हॉस्पिटल मे मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिले के सर्वाधिक चर्चित शख्सियत समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किया। आपको बता दें कि समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन भी जिनके द्वारा आज मेडिकल कैम्प का उद्घाटन किया गया। अपने हाईटेक हॉस्पिटल में आयोजित मेडिकल कैम्प का उद्घाटन करने पहुंचे डॉ उदय ने सबसे पहले माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी पूजा अर्चना की फिर पूर्वांचल के मालवीय कहे गए स्वर्गीय सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इसके बाद उन्होंने मेडिकल कैम्प का उद्घाटन किया जहां सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में पढ़ने वाले सैकड़ो छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच हुईं। सूर्या हॉस्पिटल में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों के पैनल मर शामिल बालरोग विशेषज्ञ डॉ पीएन गुप्ता,स्त्री एवं प्रसूत रोग विशेषज्ञ डॉ रूपम मिश्र,एमडी डॉ अमित उपाध्याय ने सभी छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की। सूर्या हॉस्पिटल में आयोजित मेडिकल कैम्प में स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंचे ज़्यादातर बच्चे स्वस्थ पाए गए व जिनको कुछ स्वास्थ्य समस्या थी उन्हें चिकित्सकों ने उचित परामर्श दिया। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सभी छात्र छात्राओं को तमाम बीमारियों से बचने की जानकारी दी। इसके अलावा डाक्टरों ने सभी बच्चों को स्वच्छता के विषय में भी जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं को बताया कि स्वच्छता के वजह से शरीर में बीमारी होने का खतरा कम रहता है। लोगों में अधिकतर बीमारी गंदगी के चलते होती है। इस दौरान छात्र छात्राओं को डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारियों के बारे में भी डाक्टरों ने जानकारी दी।सूर्या हॉस्पिटल में आयोजित मेडिकल कैम्प के बारे मे सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि एकेडमी में पढ़ने वाले बच्चों का स्वास्थ्य हमारी शीर्ष प्राथमिकता है,जिसके मद्देनजर इसका आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो बच्चों के स्वास्थ्य की जांच हुई। इस दौरान जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, नितेश द्विवेदी,सूर्या एकेडमी के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, सूर्या हॉस्पिटल के व्यवस्थापकों में शामिल अनिल भारती और प्रवीण उपाध्याय आदि मौजूद रहे।